आत्मा योजना अंतर्गत चार दिवसीय अंतरा राज्य कृषक भ्रमण दल को देवली उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



डॉ नौरत सिंह मीणा
निवारिया (सच्चा सागर) आत्मा योजना के तहत चार दिवसीय कृषक भ्रमण दल में उनियारा ब्लॉक, टोडरायसिंह एवं देवली के50 किसानों का दल रवाना हुआ कृषक दल प्रभारी श्री प्रहलाद गुर्जर ,सह प्रभारी जितेंद्र चौधरी एवम मौके पर उपस्थित सहायक कृषि अधिकारी रेखा मीणा कृषि पर्यवेक्षक लाभ चंद मीणा, वीरेंद्र मीणा दल प्रभारी प्रह्लाद गुर्जर  ने बताया की भ्रमण दल देवली से चित्तौड़गढ़, उदयपुर ,राजसमंद, अजमेर  4 दिन का भ्रमण रहेगा जिसमें किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकी की जानकारी एवं देखकर सीखने के उद्देश्य से भ्रमण करवाया जाएगा ताकि कम खर्च में किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके व नवीनतम तरीके अपनाए जा सके इस अवसर  पर भ्रमण दल में प्रगतिशील कृषक रामरतन कुमावत, देशराज केवट,वार्ड पंच हेमराज कहार, राकेश माली,सत्यनारायण गुर्जर, भुवाना राम मीणा, बाबूलाल मीणा आदि रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने