- महावीर प्रसाद भाटी
घाड़ ( सच्चा सागर ) घाड़ क़स्बा निवासी भेरूलाल बैरवा लेखाधिकारी अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक में सेवार्थ की 25 वर्षीय बालिका गीतांजलि बैरवा सोमवार सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में जाकर जैसे ही गैस को चाय बनाने के लिए चालू किया अचानक गैस सिलेंडर के लिकीज़ होने के कारण कपड़ों ने आग पकड़ली जिससे बालिका काफ़ी मात्रा में झुलस गई ।
सोमवार सुबह लेखाधिकारी भेरुलाल की छोटी बालिका गीतांजलि बैरवा सुबह की चाय बनाने के लिए घर पर बनी हुई रसोई में जाकर जैसे ही गैस को चालू किया तो बालिका को आग ने अपने आगोश में लपेट लिया ,चीख़ पुकार की आवाज़ सुनकर उसकी मम्मी एंव पापा दौड़कर आये और लड़की के कपड़ों को जलते देखकर घबराहट में पास में भरे हुए पानी को ड़ालकर आग को बुझाया ,लेकिन तबतक कपड़ों में आग लगने के कारण बालिका काफ़ी झुलस गई ।
गम्भीर हालत में बालिका को टोंक ले जाकर राजकीय सहादतअस्पताल में भर्ती कराया गया , बालिका का टोंक राजकीय अस्पताल में इलाज़ चल रहा है डॉक्टरों ने बालिका की हालत ख़तरे से बाहर बताई है ।
Tags
टोंक