पटवारी भर्ती पर कर्मचारी चयन बोर्ड को कोर्ट की फटकार ,
बोर्ड अध्यक्ष और सचिव को लगाई फटकार
बोर्ड से 23 फरवरी तक मांगा जवाब ,
जयपुर( सच्चा सागर) सरकारी विभागो मे आयोजित भर्ती परीक्षा मे विवाद थमने का नाम नही ले रहा है इसको लेकर कोर्ट ने बोर्ड अध्यक्ष और सचिव को लगाई फटकार शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में अनियमितता बरतने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को फटकार लगाई। जस्टिस महेंद्र गोयल की एकल पीठ ओमप्रकाश व अन्य की याचिका पर आंसर की में विवादित तीन प्रश्नों के जवाब गलत जांचने के मामले में बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से जवाब मांगा है, बोर्ड से 23 फरवरी तक जवाब मांगा है , जयपुर के एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया था। 22 नवंबर को भर्ती परीक्षा कि फर्स्ट आंसर-की जारी की गई। इस दौरान बोर्ड ने फर्स्ट आंसर-की में बोर्ड ने सवालों के सही जवाब जांचे थे। लेकिन 25 जनवरी को जारी की गई फाइनल आंसर-की में तीन प्रश्नों के जवाब बदल दिए गए, जबकि मान्यता प्राप्त पुस्तकों और दस्तावेजों के अनुसार, बोर्ड की ओर से फाइनल आंसर-की में बताए तीन सवालों के जवाब गलत थे। इसके साथ ही रिजल्ट जारी करने में नॉमलाइजेशन प्रक्रिया को भी सही तरीके से लागू नहीं किया गया है, पेपर बनाने वाले को ब्लैक लिस्ट करने की माँग की है ।
Tags
Jaipur