ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत

ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम। उनियारा। उनियारा उपखंड के अलीगढ़ में थाने से लगभग एक दो किलोमीटर दूरी पर आईआईटी के पास एनएच 116 टोंक सवाई माधोपुर सड़क पर ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में शुक्रवार रात को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल युवक अलीगढ़ निवासी नवनीत उर्फ नरेन्द्र की हालत गंभीर होने पर टोंंक रैफर किया गया। जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया तथा बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने