निवाई पुलिस ने किया मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
निवाई (सच्चा सागर ) निवाई पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी अजय मीणा ने बताया कि निवाई पुलिस द्वारा एक टीम गठित
कर टीम मे श्री राजेश स.उ.नि. के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुये ग्राम डांगरथल से मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी हरिराम उर्फ धर्मराज पुत्र छगन
जाति रैगर उम्र 29 साल निवासी रैगरो का मोहल्ला, बस स्टेण्ड डांगरथल थाना निवाई को गिरफतार
कर आरोपी के कब्जे से चुरायी हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले चिकाना पेट्रोल पम्प के आगे रोड के पास के चोरी हुई थी मोटरसाइकिल ।
निवाई पुलिस ने किया मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
0