अवैध बजरी परिवहन मामले में ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त

अवैध बजरी परिवहन मामले में ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त
निवाई (सच्चा सागर ) पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों जिसमे थाना निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपक्कड एंव अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के कम में चन्द्र मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक, व वृत्ताधिकारी निवाई रुद्र प्रकाश शर्मा के निर्देशन में निवाई जिला टोंक पर अवैध खनन कर बजरी परिवहन करना पाया जाने पर तीन ट्रेक्टर- टोलियों को जप्त किया गया व चालक धनराज पुत्र गोपी जाति केवट उम्र 20 साल निवासी चिरोंज थाना बरोनी जिला टोंक तथा ट्रेक्टर- टोलियों की रैकी करने वाले मुलजिम समीर पुत्र अजीज जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बरोनी थाना बरोनी जिला टोंक, श्रवण पुत्र नानगराम जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी ढाणी जुगलपुरा थाना निवाई जिला टोंक,गणेश पुत्र बालूराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी पहाडी चुंगी नाका निवाई थाना निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया । साथ ही धारा 379,88,20बी भादस व एमएमआरडी एक्ट पंजिबद्द किया गया। प्रकरणों का अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि 80 फिट रोड एनएच 52 पर एक ट्रेक्टर-ट्रोली अवैध बजरी से भरा हुआ आता दिखाई देने पर ट्रेक्टर-ट्रोली को रोककर चैक किया गया तो ट्रेक्टर- टोली में अवैध खनन कर बजरी परिवहन करना पाया जाने पर बिना नम्बरी ट्रोली को जप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने