राममय हुआ बगड़वा श्रद्धा आस्था से दी जा रही है यज्ञ में आहुतियां
सच्चा सागर
लोकेश कुरेडा
पीपलू उपखंड के ग्राम बगडवा बालाजी मंदिर में चल रहे नवदिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के चलते गांव सहित आसपास के गांवों राममय बने हुए है यज्ञ समिति अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी भंवर चौधरी घासी सेन प्रदीप कुमार शर्मा रामप्रसाद चौधरी सूरज चौधरी महावीर कुमावत बनवाड़ा आदि ने बताया कि गांव वालों की श्रद्धा आस्था से नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा से क्षेत्र रामयय बना हुआ है यज्ञाचार्य पंडित विकास दाधीच ने बताया कि आज बुधवार को अभिजीत मुहूर्त मे यज्ञ नारायण भगवान का पन्चामृत से अभिषेक किया गया तथा यज्ञ नारायण भगवान के श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया श्रीमद् भागवत कथा में पंडित गिरिराज प्रसाद पाण्डेय ने कंस वध गोवर्धन पूजा का वृतांत सुनाते हुए कृष्ण जन्म सहित रुक्मणी से भगवान कृष्ण का विवाह का वृतांत सुनाते हुए रुक्मणी कृष्ण की झांकी सजाई गई यह जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष भंवरलाल रोहलानिया ने जानकारी देते हुए बताया
Tags
टोंक