बनस्थली विद्यापीठ मे हुआ विज्ञान जागरुकता कार्यक्रम-सप्ताह का शुभारम्भ-

वनस्थली विधापीठ विज्ञान मे कर रही  है आज अपना अहम रोल अदा: ईना शास्त्री
- (संजय तिवारी )
वनस्थली (सच्चा सागर )  क्षेत्र के वनस्थली विधापीठ मे  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  विज्ञान जागरूकता सप्ताह का आयोजन  22 से 28 फरवरी तक  किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के स्तुति प्रोग्राम के सहयोग से किया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ वनस्थली विद्यापीठ कि कुलपति प्रो.ईना शास्त्री ने दीप प्रज्वलन कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि  बनस्थली विद्यापीठ, विज्ञान में आज अपना अहम रोल अदा कर रही है|प्रो.ऋतु विजय डीन, फ़िज़िकल साईंस ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया
Hide quoted text
कार्यक्रम में प्रोफेसर पी.के  अहलूवालिया डीन, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचार के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।   डॉ. परवेज अहमद अल्वी विभागाध्यक्ष, फिजिकल साइंस, बनस्थली विद्यापीठ ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जो राजस्थान के स्कूलों के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए किया जा रहा है कार्यक्रम में डॉ अंशुमान शास्त्री ने धन्यवाद  देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उनके विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा|
आज के कार्यक्रम में जयपुर के स्टेप अहेड पब्लिक स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं साइंस क्विज प्रतियोगिताओं में अपना योगदान दिया इसी के साथ में सभी बच्चों ने भौतिकी विज्ञान  विभाग की प्रयोगशालाओं का दौरा किया और विभिन्न विज्ञान के प्रयोगों को समझा और विभिन्न शोध उपकरणो के बारे में जानकारी ली| डॉ सरल कुमार गुप्ता और डॉ चंद्र मोहन सिंह नेगी ने इन कार्यक्रमों का सुचारु रूप से संचालन किया।
 कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रवेंद्र त्यागी और शालिनी झारिया थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने