युवक का हुआ अपहरण

 युवक का हुआ अपहरण



झुन्झुनु मे एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है करता रुपयों की डिमांड कर रहे हैं मुकुंदगढ़ के बाना का बास निवासी मनीष का भ्रमण कर आरोपी परिजनों से ₹5000000 की डिमांड कर रहे हैं बताया जा रहा है कि मनीष शहर की इंदिरा नगर में टिकट बुकिंग का काम करता था मनीष की मां कमला देवी ने थाने में रिपोर्ट दी है इस मामले में झुंझुनू थाने के कोतवाली थाना पुलिस जुटी हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने