राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड राष्ट्रीय संयोजक श्री चंद्र प्रकाश सैनी जी टोंक पहुंचने पर
भव्य स्वागत किया गया और माली समाज की 6 मांगो को लेकर 25 फरवरी को विधानसभा का घेराव को लेकर मीटिंग रखी गई और हम हमारा अधिकार लेकर रहेंगे , जिसमें माली सैनी समाज के (पूर्व जिलाध्यक्ष) कमलेश जी सिंगोदिया जी,
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामअवतार जी टांक, पार्षद राहुल सैनी, फुले ब्रिगेड
(यूथ जिलाध्यक्ष) अजय सैनी सांखला, पत्रकार कमलेश सैनी, जिला संगठन मंत्री खेमचंद सैनी, जिला महामंत्री नवरत्न सैनी, जिला महासचिव रामसहाय सैनी शहर वशिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश नारायण सैनी, तहसील महासचिव भागचंद सैनी, सदस्य हनुमान सैनी, कृष्णा सैनी, बृजमोहन सैनी, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे