युवक के अपहरण की खबर पर खूब दौड़ी खांकी

 युवक के अपहरण की खबर पर खूब दौड़ी खांकी 

सही सलामत हाल में मिला चाकसू 

------

चाकसू // 


     बुधवार को लालसोट तहसील के झांपदा गांव से एक युवक के अपहरण की खबर परिजनों ने पुलिस को क्या दी कि युवक की तलाश में खांकी खूब दौड़ी। एक-दूसरे थाना क्षेत्रो में युवक के अपहरण का मैसेज करवा दिया गया। सभी थाना क्षेत्रो में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। 

     वही अपहरण की खबर चाकसू थाना क्षेत्र में पहुंची तो यहां की पुलिस भी युवक की तलाश में दौड़ी। इस दौरान युवक सही सलामत हाल में नेशनल हाइवे 12 पर निजी कॉलेज के बाहर खड़ा मिला, जिसे  लालसोट पुलिस को सौप दिया गया है। थाना प्रभारी यशवंत यादव ने बताया कि झांपदा गांव के विजय मीना के घर से अपहरण की सूचना मिली जो चाकसू में नाकाबंदी के दौरान मिल गया, लेकिन युवक की बातों से उसके अपहरण का मामला पुलिस के गले नही उतर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने