राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्दवाड में कोरोना विस्पोट तीन छात्राएं व एक छात्र पॉजिटिव । क्लासे बंद स्कूल को सेनिटाइज किया ।
दूनी / टोंक ( रिपोर्ट - राजाराम बैरवा ) दूनी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्दवाड में 14 फरवरी को बच्चों के कोरोना जाँच के सैंपल लिए थे । जिसकी जाँच मंगलवार 15 फरवरी को आई जिसमें विद्यालय के 3 छात्राएं व एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आने पर । बच्चों की छुट्टी कर दी गई है तथा स्कूल के सभी क्लास रूम व परिसर को सेनिटीज करवाया गया है । प्रधानाचार्य मनोरमा गुप्ता ने बताया की राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम से लेब टेक्नीशियन ओम प्रकाश बैरवा ने सैंपल लिए थे जिसकी जाँच रिपोर्ट आने पर 4 छात्र - छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आने पर अध्ययन कार्य बंद कर स्कूल को सैनिटाइज करवाया गया है तथा पॉजिटिव बच्चों को 7 दिन के लिए क्वारेनटाइन कर दिया गया है । तथा 17 फरवरी गुरुवार से वापस शिक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा । तो उधर एक साथ इतने बच्चों के पॉजिटिव आने पर अभिभावकों में भी चिंता बनी हुई है ।
टोंक। में कोरोना विस्पोट तीन छात्राएं व एक छात्र पॉजिटिव । क्लासे बंद स्कूल को सेनिटाइज किया ।
0