देवली: 5 दिन पूर्व अपहृत हुए दूसरे युवक का भी बनास नदी में मिला शव
टोंक। (सच्चा सागर ) देवली से 5 दिन पूर्व दूसरे युवक का शव बनास नदी में मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतःबिहार निवासी वीर बहादुर का शव बनास नदी मे मिला है , कल एक युवक का शव नेगड़िया हाई लेवल ब्रिज के समीप मिला था कल जिसका शव मिला था उसका नाम अनिल बताया जा रहा है, पांच दिन पूर्व आधा दर्जन लोगों ने दोनों युवकों का अपहरण कर लिया था दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है
देवली: 5 दिन पूर्व अपहृत हुए दूसरे युवक का भी बनास नदी में मिला शव
0