स्वास्थ्य केम्प में 46 जवानों की हुई स्वास्थ्य जांच

 स्वास्थ्य केम्प में 46 जवानों की हुई स्वास्थ्य जांच

निवाई ( सच्चा सागर) . पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशों पर सदर थाने में गुरुवार को चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि शिविर में डॉ. मुकेश सामोता  द्वारा पुलिस कर्मिकों और उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जांच और उपचार निशुल्क  की गई। इस दौरान बीपी, शुगर, कोरोना जांच की गई। शिविर में चिकित्सक डॉ.मुकेश सामोता ने पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रकाश शर्मा, थानाधिकारी सहित कांस्टेबलों की विभिन्न जाचें की तथा उपचार किया गया। कुछ लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए रेफर किया गया। शिविर में मेडिकल टीम के कृष्णकांत हाथीवाल, सोसम्मा वर्गीस, गायत्री भगत, सीता मीणा, अविनाश नागर, घनश्याम शर्मा और आरती द्वारा 46 जनों की जांच की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने