पंजाब में प्रधानमंत्री सुरक्षा मामले में भाजपा टोंक ने दिया धरना
निवाई (सच्चा सागर ) भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर कहा कि जिस प्रकार से उनके काफिले को रोका गया, यह योजनाबद्ध षड्यंत्र था और यदि कोई षड्यंत्र था तो उसकी सारी जवाबदारी पंजाब की कांग्रेस सरकार की होती है।इस विषय पर पंजाब सरकार की इस असफलता पर निश्चित रूप से देश की जनता पंजाब सरकार से जवाब पूछना चाहती है और अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई भी उपलब्ध नहीं होता है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है, इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। प्रधानमंत्री किसी भी पार्टी के हो सकते हैं और राज्य सरकारें किसी भी पार्टी की हो सकती है परंतु जब राज्य में प्रधानमंत्री आते हैं तो उनकी सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह,शिक्षक प्रकोष्ठ सह संयोजक नीलिमा आमेरा, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, जिला उपाध्यक्ष हंसराज धाकड़, पार्षद मुकेश किराड़,पूर्व पार्षद रोहित जैन, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, अंकित बगड़ी, देवराज खाटरा,रोबिन चांवला,पंकज पहाड़िया, उत्तम शर्मा, रामावतार कीर,राकेश पेंटर, विजय लोधी,रवि तसेरा, आनंद सौदा,सादाब खान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।