बाइक फिसलने से दो गंभीर घायल
दतवास (सच्चा सागर )
शुक्रवार दोपहर को दतवास थाना क्षेत्र के कुरावदा गांव के पास दतवास- निवाई सङक पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिस से दो युवक गंभीर घायल हो गए , सूचना पर दतवास पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को निवाई सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां से एक दोनों की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सको ने जयपुर रेफर कर दिया थाने के हेड कांस्टेबल राम रतन गुर्जर ने बताया कि बाइक सवार गजेंद्र सिंह पुत्र रेवत सिंह उम्र 30 साल निवासी बोरदा जिला सवाईमाधोपुर, विजेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्र सिंह उम्र 25 साल निवासी बोरदा जिला सवाईमाधोपुर गए हो गए घायलों को पुलिस निवाई अस्पताल पहुंचाया