मालपुरा नगरपालिका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
प्राइवेट ठेकेदार व नगरपालिका के तकनीकी संविदा कर्मी को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
मालपुरा(सच्चा सागर)मालपुरा नगरपालिका हुई शर्मसार, प्राइवेट ठेकेदार व नगरपालिका के तकनीकी संविदा कर्मी को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने बुधवार को एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में मालपुरा नगर पालिका में बड़ी कार्यवाही की। जिसमें डेढ़ साल से लंबित बिलों की फाइल के भुगतान के एवज में मांगी जा रही रिश्वत के मामले में ब्यूरो टीम ने नगरपालिका के प्राइवेट ठेकेदार प्रेमचंद माली व डिग्गी निवासी तकनीकी संविदाकर्मी मोनू शर्मा को गिरफ्तार किया। एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि नगरपालिका में डेढ़ वर्ष पूर्व निर्माण कार्य करने वाले कंपनी के ठेकेदार की ओर से अपने कार्य के बिलों के भुगतान के एवज में मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत की थी। पीड़ित की ओर से दर्ज कराए गए मामले में बताया गया कि लगभग ढाई लाख रुपए के बिल के एवज में 10% कमीशन के हिसाब से ₹25000 की डिमांड की गई थी जिसमें ₹20000 में बिल पास करने का सौदा तय हुआ। तथा आज ₹15000 की राशि देना तय हुआ। राशि लेते हुए प्राइवेट ठेकेदार प्रेमचंद माली व तकनीकी संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को अजमेर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इधर मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष पति मनीष सोनी से भी जानकारी ली जाएगी। इधर नगरपालिका में एसीबी की हुई कार्यवाही से नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम में मानवेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक, संजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक, राम सिंह उप निरीक्षक पुलिस, सत्येन्द्र कुमार हैड कानि० 69, रामकल्याण मीना हैड कानि० 25, देवी सिंह हैड कानि0 85, जहीर अहमद हैड कानि0 78 संविदा कर्मी, रमेश कुमार कानि० 406, वीरेन्द्र सिंह कानि0 457, देवेन्द्र सिंह कानि0 68, ओमप्रकाश कानि0 85, सुनिता महिला कानि0 43, रूपेश कुमार कानि० चालक रमेश कुमार कानि० चालक शामिल रहे।