झालावाङ पुलिस ने गोवंश से भरे दो वाहन जप्त किए हैं जिसमें 10 गोवंश मुक्त कराए गए झालावाड़ गो पुत्र सेना और पुलिस की कार्रवाई प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर बागेरी की घाटी से आ रही 2 गाड़ियां जिनमें गोवंश भरा हुआ था नाकाबंदी के दौरान दोनों गाड़ियों को रुकवा कर चेक किया गया जिसमें गोवंश भरे हुए थे वहीं पुलिस ने 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है कार्रवाई सुबह 4:00 बजे की गई है गो वंश को मुक्त करवाकर नजदीकी स्थित गौशाला पहुंचाया गया