देव शक्ति महिला संगठन जिला अ
ध्यक्ष सरपंच कपिला गुर्जर ने सहायक अभियंता AEN.में सेलेक्ट हुए प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र देकर राजस्थानी परंपरा अनुसार सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया प्रतिभाओं में कानाराम मनोहरपुरा विजय खटाना निवाई नरेश गुर्जर गांधी पार्क टोंक विजय गुर्जर टोंक राम सिंह हथाेना आदि प्रतिभाओं को सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर भागचंद , मुकेश बनेठा, शिवराज , देशराज , धनराज आदि मौजूद रहे इस मौके पर सरपंच कपिला गुर्जर ने शिक्षा पर प्रकाश डालकर शिक्षा का महत्त्व बताया