तालाब में कब्ज़ा करने के मामलें को लेकर गुर्जर एंव रैगर समाज हुएआमने सामने ।

 

महावीर प्रसाद भाटी -



घाड़ (सच्चा सागर ) घाड़ में एक पत्थर की बावड़ी के पास वर्षो पुराणा देवनारायण भगवान का मंदिर स्थित है , मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था ,मंदिर आस्था का केंद्र है , वंहा पर ख़ाली पड़ी हुई ज़मीन पर गुर्जर समाज द्वारा कुछ माह पूर्व पौधा रोपण किया गया था ,जिसके लिए थम्बे गाड़े गये थे , एक दो दिन पहले रैगर समाज द्वारा तालाब क्षेत्र में कब्जा करने के लिए डोल लगाया गया था ,जिसमें गुर्जर समाज के द्वारा गाड़े गये थम्बों को रैगर समाज द्वारा हटा दिया बताया ,जिसे लेकर गुर्जर समाज एंव रैगर समाज आज सुबह विवादित स्थल पर आमने सामने हो गये , पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उनमें समझौता कराने का प्रयास कर रही थीं ।

साथ मे कुछ लोगों के  धार्मिक स्थलों के आने जाने के रास्ते एंव राजपूत समाज  का श्मशान होने के कारण धार्मिक स्थलों एंव श्मशान पर जाने का रास्ता भी वहीं पर है वह भी अपने स्थान के रास्तें की मांग कर रहे थे , लेकिन जिस प्रकार से  अब तक के जनप्रतिनिधियों द्वारा तालाब एंव गौचर भूमि पर अतिक्रमण करवाया एंव किया जाता रहा है और घाड़ की जनता मूक दर्शक बनकर देखती रही हैं वह घाड़ की जनता के लिए अच्छे संकेत नहीं हो सकतें   ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने