कलेक्टर निवास पर बांधे परिंडे, गोरैया के लिए घोंसलों का किया वितरण
टोंक (सच्चा सागर)। श्री दादू पर्यावरण संस्थान के नि:शुल्क परिंडा वितरण अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टर निवास पर परिंडे लगाए गए। कलेक्टर डॉ. सौम्या झा और जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाए। कार्यक्रम प्रभारी महावीर मीणा ने बताया कि संस्थान हर साल 5 से 7 हजार परिंडे नि:शुल्क वितरित करता है। गर्मी में इनसे पक्षियों को पानी मिल जाता है। इस बार संस्थान ने मिट्टी के घोंसले भी बांटे हैं। गोरैया चिडिय़ा के लिए शहरों में ये घोंसले वितरित किए गए हैं। मकसद है कि गोरैया को प्रजनन के लिए सुरक्षित स्थान मिल सके। कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि परिंडे लगाना पुण्य का काम है। हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि संस्थान की यह पहल सराहनीय है। हर साल यह अभियान पक्षियों की प्यास बुझाने में मददगार साबित होता है। इस मौके पर संस्थान के कार्यकर्ता महावीर यादव, बाबूलाल मीणा, खुशीराम मीणा, कार्तिक यादव, भागचंद मीणा, बीना जैन सहित कई गणमान्य लोग और पक्षी प्रेमी मौजूद रहे।