यात्रियों को पिला रहे ठण्डा जल, प्रतिदिन 800 लीटर ठंडा पानी, 200 लीटर शरबत
टोंक (सच्चा सागर)। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड टोंक पर भीषण गर्मी में यात्रियों और आमजन के लिए हाउसिंग बोर्ड श्री झूलेलाल समिति की और से जल सेवा शुरू की गई है। यहां रोजाना 800 लीटर ठंडा फिल्टर पानी और 200 लीटर ठंडा शरबत नि:शुल्क यात्रियों को पिलाया जा रहा है। यह सेवा सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक चल रही है। गर्मी को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर सेवा अमावस्या से शुरू हुई है। यह दो महीने तक चलेगी। इस सेवा में रोडवेज बस स्टैंड परिसर एवं बसों में बैठे यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी तन, मन से सहयोग कर रहे हैं। रोडवेज बस सेवा में सहयोग देने वालों में सचिन हिरानी, लवीना हिरानी, कृष्णा हिरानी, कार्तिक हिरानी, तनिष्का हिरानी, वीना शर्मा, सुमन शर्मा, निधि मलकानी गगनदास आसवानी, आरती आसवानी, अमित असवानी, पीयूष बुलानी, करिश्मा गिदवानी, क्रिश, रवि वर्मा, तुषार और नव्या मूलचंदानी शामिल हैं। इस पहल में सभी सेवाभावी जनों ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है।