जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश सागंवान द्वारा प्रदत्त निर्देशो की पालना में थाना पीपलू क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व चोरी लूट की घटनाओं के खुलासे के कम में श्री बृजेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक, व श्री अरविन्द कुमार वृताधिकारी पीपलू के पर्यवेक्षण में उदयवीर सिंह उप पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना पीपलू के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्व ारा कार्यवाही करते हुए भूरावली व बनवाडा मध्य थाना पीपलू क्षेत्र में दिनांक 02.05.2025 को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पीकअप चालक 1. मुकेश पुत्र श्री छोगाराम जाति माली उम्र 31 साल निवासी राणोली थाना झिराना जिला टोक एवं उसका साथी 2. राजाराम पुत्र मोहनलाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी लोहरवाडा थाना पीपलू जिला टोक को दिनांक 04.05.2025 को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 02.05.2025 को थाना पीपलू जरिये टी०पी० ईतला मिली की बनवाडा के पास, एक काले रंग की थार में चार नकाबपोश बदमाशो द्वारा पीकअप के चालक साथ मारपीट कर रूपये छीनकर ले गये। दिनांक 03.05.2025 को परिवादी श्री राहुल कुमार पुत्र श्री लालचन्द जाति महाजन उम्र 35 साल निवासी कठमाणा थाना झिराना जिला टोक ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश किया कि में किसानो से माल खरीद कर टोक बेच कर व्यापार का काम करता हूँ मैरे माल को टोक ले जाने का कार्य मुकेश माली निवासी राणोली करता था जिसके पास पीकअप आर.जे. 26 जी.ए.2323 से लेकर जाता है। दिनाक 02.05.2025 को मुकेश माली उसकी पीकअप मे माल लोड कर टोक भेजने के लिए लेगया था जो टोक माल बैच कर माल के पैसे एव पूर्व मे बकाया माले कुल 892900 रूपये नगद प्राप्त कर टोक से लेकर आरहा था जिसने मुझे रात के समय 8.39 पी.एम. पर सूचना दी की बनवाडा के पास एक काले रंग की थार जिसमे चार युवा लोक मुँह कर कपडे बाध कर आये और मैरी पीकअप के आगे थार को पसा कर छीनाझपटी कर रूपये ले गये इत्यादि पर मुकदमा नम्बर 62/2025 धारा 309 (4) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री विजेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक, व श्री अरविन्द कुमार वृताधिकारी पीपलू के पर्यवेक्षण में उदयवीर सिंह उप पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना पीपलू के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा मुलजिमान की तलाश एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
त्वरित कार्यवाही का विवरणः उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना स्थल
के आप पास के करीब 4-5 दर्जन सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। कस्बा पीपलू में दुकानदारो से काले रंग की थार की आने जाने के संबंध में पूछताछ किया गया। दिनांक 03.05.2025 को घटना स्थल की तस्दीक कर परिवादी एवं पीकअप चालक से घटना के संबंध मे जानकारी की गई, तो उक्त घटना कम संदिग्धता के आधार पर पीकअप चालक से पूछताछ की गई तो पाया कि पीकअप चालक मुकेश माली परिवादी राहुल जैन निवासी कठमाणा के वर्ष 2016 से फर्म से फसल को मण्डी लाने लेजाने के लिए पिकअप द्वारा ट्रार्सपोर्ट के लिए अनुबन्धित था तथा मण्डी से प्राप्त पैसे वापसी में सेठजी राहुल कुमार जैन को लाकर दे था पिकअप चालक मुकेश माली के अत्यधिक कर्जा होने के कारण पिकअप की किश्ते समय पर जमा नहीं हो रही थी एवं दिनांक 02.05.2025 को टोंक से माल एवं पूर्व के बकाया कुल 892900 रूपयें नगद लेकर आया था मोहनाबाद के पास नहर पर मामा के लडके राजाराम माली निवासी लोहरवाडा को बुलाकर 892900 रूपयें दे दिये। और बनवाडा के पास में पिकअप चालक द्वारा एक काले रंग की थार में नकाबपोश बदमाशान द्वारा लूट करने की झूठी कहानी रची गई।
त्वरित कार्यवाही का विवरणः उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना स्थल
के आप पास के करीब 4-5 दर्जन सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। कस्बा पीपलू में दुकानदारो से काले रंग की थार की आने जाने के संबंध में पूछताछ किया गया। दिनांक 03.05.2025 को घटना स्थल की तस्दीक कर परिवादी एवं पीकअप चालक से घटना के संबंध मे जानकारी की गई, तो उक्त घटना कम संदिग्धता के आधार पर पीकअप चालक से पूछताछ की गई तो पाया कि पीकअप चालक मुकेश माली परिवादी राहुल जैन निवासी कठमाणा के वर्ष 2016 से फर्म से फसल को मण्डी लाने लेजाने के लिए पिकअप द्वारा ट्रार्सपोर्ट के लिए अनुबन्धित था तथा मण्डी से प्राप्त पैसे वापसी में सेठजी राहुल कुमार जैन को लाकर दे था पिकअप चालक मुकेश माली के अत्यधिक कर्जा होने के कारण पिकअप की किश्ते समय पर जमा नही हो रही थी एवं दिनांक 02.05.2025 को टॉक से माल एवं पूर्व के बकाया कुल 892900 रूपयें नगद लेकर आया था मोहनाबाद के पास नहर पर मामा के लडके राजाराम माली निवासी लोहरवाडा को बुलाकर 892900 रूपयें दे दिये। और बनवाडा के पास में पिकअप चालक द्वारा एक काले रंग की थार में नकाबपोश बदमाशान द्वारा लूट करने की झूठी कहानी रची गई।
इस प्रकार उक्त घटना कम झूठा पाया जाने पर पीकअप चालक 1. मुकेश पुत्र श्री छोगाराम जाति माली उम्र 31 साल निवासी राणोली थाना झिराना उसका साथी 2. राजाराम पुत्र मोहनलाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी लोहरवाडा थाना पीपलू जिला टोक को दिनांक 04.05.2025 को गिरफतार किया गया। आरोपी मुकेश माली व राजाराम माली द्वारा परिवादी राहुल जैन के साथ आपराधिक षडयन्त्र रच कर धोखाधडी की गई।
बरामद मालः- आरोपीयान मुकेश एव राजाराम से सम्पूर्ण राशी 892900 रूपये बरामद किया गया एंव पीकअप आर.जे. 26 जी.ए.2323 जब्त किया गया।
गिरफतार मुल्जिमानः-
1. मुकेश पुत्र श्री छोगाराम जाति माली उम्र 31 साल निवासी राणोली थाना झिराना जिला टॉक 2. राजाराम पुत्र मोहनलाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी लोहरवाडा थाना पीपलू जिला टोक
गठित टीम का विवरणः-
1. श्री उदयवीर सिंह उ०नि० थानाधिकारी पीपलू जिला टोंक
2. श्री जगमोहन सिंह सउनि थाना पीपलू जिला टॉक
3. श्री रामचन्द्र हैड कानि. 205 थाना पीपलू जिला टॉक
4. श्री रामराज कानि. 1156 थाना पीपलू जिला टॉक
5.श्री भागचन्द कानि.न.204 थाना पीपलू जिला टॉक
6. श्री विजय सिंह कानि.न.243 थाना पीपलू जिला टॉक
7. श्रीराम कानि.न. 150 थाना पीपलू जिला टोंक
8. श्री शोकिन कानि.न.755 थाना पीपलू जिला टोंक
9. श्री विष्णु कानि.न.836 थाना पीपलू जिला टॉक