निवाई के मुड़ियां गाँव का प्रिंस मीणा बना IAS जिलेभर मे खुशी की लहर

 निवाई के मुड़ियां गाँव का प्रिंस मीणा बना IAS जिलेभर मे खुशी की लहर 



टोंक ( सच्चा सागर) मंगलवार को भारतीय लोक सेवा आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया  है जिसमे 1009 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया जिसमे निवाई उपखंड के मुड़िया गाँव के प्रिंस बारवाल मीणा ने देशभर मे 882 वी रैंक प्राप्त कर देशभर मे प्रदेश का नाम रोशन किया है जिससे जिलेभर मे खुशी की लहर दौड गई, वही जिलेभर के लोगो ने प्रिंस को बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने