महिलाओं को सशक्त किए जाने को लेकर हरियाली बढ़ायें : न्यायाधीश
‘सृजन की सुरक्षा’ को लेकर बैठक का आयोजन
न्यूज सर्विस/ सच्चा सागर, टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाये जाने, बालिकाओं को आगे बढ़ाये जाने व उनके प्रति होने वाले अपराधों की दर में कमी लाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने और पोषित किये जाने हेतु नवीन योजना ‘सृजन की सुरक्षा’ जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत टोंक जिले में एक ग्राम पंचायत का चयन किए जाने को लेकर शनिवार को सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार जलुथरिया ने बताया कि रालसा जयपुर द्वारा जारी नवीन योजना सृजन की सुरक्षा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहेला का नाम चिन्हित् करे अनुमोदन हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर को भेजा गया है। ग्राम पंचायत सोहेला का योजना हेतु चयन किये जाने पर सोहेला में जन्म लेने वाली बालिका के परिवार के द्वारा 11 पौधे लगवाए जाऐंगे और इन पौधों की प्रारम्भिक देखभाल और पोषण की जिम्मेदारी सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से प्रोत्सोहित की जाएगी। जिसमें नवजात बालिका के परिवार और स्थानीय महिला के समूहों को शामिल किया जाएगा। साथ ही जन्म लेने वाली हरित बालिका को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाएगा। हरित बालिका के परिवारों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सक्रीय रूप से जुडक़र उन्हें चिकित्सा सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाएगा। बैठक में वन विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।