राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक

 राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक



टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया नें बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को संपूर्ण राजस्थान राज्य में किया जावेगा। इसी परिपेक्ष्य में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल एवं प्रभावी आयोजन शनिवार को टोंक मुख्यालय पर पदस्थापित पारिवारिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय टोंक मधुसूदन शर्मा के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक एवं पारिवारिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर किये जानें वाले राजीनामा योग्य प्रकरणों में भरण पोषण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोडक़र) एवं अन्य राजीनामें योग्य पारिवारिक विवादों जिनका निस्तारण राजीनामें के माध्यम से किया जा सकता है, उनके निस्तारण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। पारिवारिक विवादों से संबंधित प्रकरणों में पक्षकारान की दैनिक रूप से प्री-काउंसलिंग किये जानें हेतु वार्ता की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक एवं पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा संबंधित प्रकरणों में पक्षकारान को नोटिस जारी करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर किये जानें वाले प्रकरणों को सीआईएस पर आवश्यक रूप से इंद्राज किए जानें सहित अन्य वार्ता की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने