कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया
टोंक (सच्चा सागर)। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन बप्पा रावल सभागार मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर में टोंक से अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में भाग लिया। राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यो के अलावा देश के लगभग सभी राज्यों से सैकड़ो पदाधिकारियों ने भाग लिया प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रहलाद चौधरी ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार ने पूंजी पतियों एवं कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए 29 श्रम कानून को रद्द कर चार लेबर कोड बनाए हैं जो देश के करोड़ों कर्मचारी एवं मजदूरों को स्वीकार नहीं है, आदि मुद्दो पर चर्चा हुई, सभी राज्यों के पदाधिकारी ने अपने राज्यों में सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं मांगों के समर्थन में चल रही गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करी। धनराज सिंह राजावत ने बताया कि कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दो व तीन मई को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली एवं प्रदर्शन किया जाएगा एवं 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख मुद्दों में पीएसयू के निजीकरण/ निगमीकरण और सरकारी विभागों को सिकुडऩा बंद करना, पीएफआरडीए एक्ट को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली करने सहित कई मुद्दे शामिल है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा, राज्य अध्यक्ष महावीर शर्मा, महासचिव महावीर सिहाग, लोकेश चौधरी सहित सैकड़ो कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।