अवैध खनन एवं ओवरलोड 37 वाहनों के पंजीयन के निलंबन के नोटिस जारी

 अवैध खनन एवं ओवरलोड 37 वाहनों के पंजीयन के निलंबन के नोटिस जारी

टोंक (सच्चा सागर)। पुलिस अधीक्षक टोंक से प्राप्त सूचना के आधार पर परिवहन विभाग ने अवैध खनन एवं ओवरलोड करने वाले 37 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन के नोटिस जारी किये है। जिला परिवहन अधिकारी संपतराम वर्मा ने बताया कि ओवरलोड वाहन संचालित करने से सडक़ पर आमजन के लिए जोखिम पैदा किया जा रहा है। ऐसे में 37 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन के नोटिस दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने