112 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

 112 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त112 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त


टोंक (सच्चा सागर)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 112.05 ग्राम स्मैक, 80 हजार रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और हुंडई आई-20 कार जब्त की। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त स्मैक की कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के सुपरविजन में थाना मेहन्दवास पुलिस ने यह कार्रवाई की। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान देवता माता तन छाण क्षेत्र में एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। कार में बैठे दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका। पूछताछ में एक ने अपना नाम राजेश सांसी पुत्र किशन सांसी, उम्र 35 साल, निवासी रतवाई, थाना मोर, जिला टोंक बताया। दूसरा आरोपी मोहनलाल पुत्र भूरालाल, उम्र 52 साल, निवासी महुवाखो, पंचायत गोपालपुरा, थाना इकलेरा, जिला झालावाड़ का रहने वाला निकला। तलाशी में कार के डैशबोर्ड से 112.05 ग्राम स्मैक, 80 हजार रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। दोनों आरोपियों के पास मादक पदार्थ रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर लिया। थाना मेहन्दवास में प्रकरण संख्या 150/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश सांसी हाई प्रोफाइल जीवनशैली का शौकीन है। जल्दी पैसा कमाने के लिए वह नशे के सौदागरों से जुड़ गया। वह झालावाड़ और मध्यप्रदेश के कई इलाकों से स्मैक खरीदकर टोडारायसिंह, मालपुरा, डिग्गी, मोर और बावड़ी कल्याणपुरा क्षेत्र में युवाओं को सप्लाई करता था। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अजब सिंह, प्रहलादपुरी, कांस्टेबल राधामोहन, महेन्द्र और चालक शोयब शामिल रहे। राधामोहन और महेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने