पीपलू में बगड़ी रोड़ पर मकान में दिनदहाड़े चोरी

 पीपलू में बगड़ी रोड़ पर मकान में दिनदहाड़े चोरी






रानोली (सच्चा सागर)। पीपलू कस्बे में मंगलवार दोपहर बगड़ी रोड स्थित सूने मकान से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व  करीब 10000 रूपयें की नगदी चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मौका मुआयना किया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। एक निजी विद्यालय के सीसीटीवी में तीन युवक लाल कलर की बाइक पर जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया है। जानकारी अनुसार रामबिलास माली के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने अलमारी को संबल से तोडक़र अलमारी में रखें सोने का मंगलसूत्र, सोने के टोपीस, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट व चांदी की पाजेब तथा करीब 10000 रूपयें की नगदी चुरा कर ले गए। पीडि़त परिवार पत्नी सहित मालियों के मोहल्ले में स्थित अपने भाई के मकान पर गए हुए थे। पीडि़त का पुत्र व पुत्रवधू बाहर गए हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने