शिवदासपुरा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बना पीडि़ता को करता था ब्लैकमेल
- आमीन खांन
चाकसू (सच्चा सागर)। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने विशाल बैरवा पुत्र मुकेश बैरवा उम्र 27 साल, निवासी पंचायत समिति के सामने, फागीं, तहसील फागी जिला जयपुर ग्रामीण, को धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया। शिवदासपुरा थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि पीडि़ता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पश्चात धारा 376 के तहत विशाल को गिरफ्तार किया गया। पीडि़ता ने एफआईआर में बताया कि में अनपढ हूँ। मैं वर्ष 2023 अगस्त माह में डिग्गी परिक्रमा में अपने पिता के साथ गई थी जहां विशाल बैरवा जो फागी का रहने वाला है, निमेड़ा स्थित गणेश मंदिर में पैदल यात्रा जहां रुकी थी वहां वह भी रुका हुआ था इसलिये उसने मुझसे बातचीत करना शुरू कर दिया वहां मेरे पिता का फोन चार्जर में लगा था उसने मौका पाकर मेरे पिता का नम्बर ले लिया जिसके बाद उसने मेरे पापा के नम्बर पर अपने मोबाईल नंबर से फोन कर मुझसे बात करना शुरू कर दिया। मेने उससे कई बार फोन करने के लिये मना कर दिया लेकिन विशाल ने मुझसे कहा की आप मुझे अपना दोस्त समझो और में आपके कोई गलत बातचीत नहीं करूंगा। मेरे पापा अक्सर बीमार रहते हैं। 02 सितम्बर 2023 को विशाल ने मुझे फोन कर बताया कि वह मेरे पापा के लिये देसी दवाई लेकर आया है जिसे लेने के लिये उसने मुझे सांगानेर रेलवे स्टेशन पर बुलाया जहां पर विशाल ने मुझे कोल ड्रिंक पिलायी जिसके बाद मुझे होश हवास नहीं रहा और वह मुझे पापा की दवाई देने का बहाना कर गोनेर रोड स्थित गेस्ट हाउस में ले गया जहां विशाल ने मेरी मर्जी के विरुद्ध जबरन मेरे साथ गलत काम अर्थात् मेरा बलात्कार किया तथा विशाल ने अपने मोबाईल फोन में मेरा अश्लील वीडियो बना लिया और उस वीडियो को मुझे दिखा कर मुझे धमकी दी कि तेरा मैंने अश्लील वीडियो बना लिया है इसके बारे में किसी को भी बताया तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, तुझे बदनाम कर दूंगा। मैं डर के मारे चुपचाप रही मैंने किसी को कुछ नहीं बताया जिससे विशाल के हौसले बुलंद होते गये तथा वह मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे उसी गेस्ट हाउस में बार बार बुलाकर मेरा जबरन बलात्कार करता और मेरे अश्लील वीडियो बनाता। मैं विशाल से बार बार वो वीडियो डिलीट करने को कहती तो वह अगली बार वीडियो डिलीट करने की कसमें खाता परन्तु उसने वीडियो डिलीट नहीं किया एवं मेरा बार बार बलात्कार करता रहा। मैंने उससे कहा कि मेरी शादी की बात चल रही है,अब मेरा पीछा छोड दो, तो उसने नवरात्रों में मुझे मुहाना मण्डी के पास स्थित खाली जमीन पर बुलाया और जबरन मेरी मांग भरने लगा व मंगलसूत्र पहनाने लगा, मैंने उसका विरोध किया और वहाँ से में वापस आ गई और विशाल से परेशान होकर सारी बाते मेरे भाई को बताई फिर मेरे भाई ने विशाल से बात की तो विशाल ने मेरे भाई को धमकी दी की मेने तेरी बहिन के अश्लील विडियो बना रखे है एवं उन विडियो को वायरल करूगा और समाज में मुह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। फिर विशाल ने मेरी आपत्तिजनक वीडियो को इन्स्टाग्राम पर डालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे मेरी बदनामी पूरे समाज, जानकार, रिश्तेदारों में हो गई। जब मेरे भाई ने उससे पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही तो विशाल ने मुझे व मेरे भाई को धमकी दी कि अगर तुमने पुलिस में शिकायत की तो मैं जहर खाकर मर जाउंगा और तुम्हें मेरी हत्या के मुकदमे में झूठा फंसा दूंगा। जिसके पश्चात् से में व मेरे परिवारजन अत्यधिक भयभीत हैं और आज भी विशाल मेरे आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है एवं मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीडन कर रहा है। विशाल ने जबरदस्ती मेरा बलात्कार किया है और मेरे आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल कर रहा है, इसलिए विशाल के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की रिपोर्ट दर्ज कर गुहार लगाई।