युद्ध की स्थिति में पाक 7 दिन में भारत के सामने टेकेगा घुटने, कैसे क्यों
मोदी ने सेना को दी खुली छूट, भारत 48 घंटो मे करता सकता अटैक-पाक
डॉ. चेतन ठठेरा
जयपुर (सच्चा सागर)। भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारण मैं आज से ठीक 1 सप्ताह पूर्व हुए आतंकी हमले के बाद दोनों ही देश की ओर से लिए गए कठोर निर्णय लेने और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ सी को खुली छूट देने के बाद युद्ध के हालात पूरी तरह से बन चुके हैं इसे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं और अगर दोनों देशों के बीच में युद्ध होता है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान केवल 7 दिन में ही भारत के सामने घुटने टेक देगा क्यों और कैसे इस यह सब जानते है विस्तार पूर्वक। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत पाक से 3 गुना अधिक ताकतवर है। 145 देशो की सूची मैं अमेरिका रूस चीन के बाद भारत चौथे स्थान पर आता है जबकि पाकिस्तान 12 नंबर पर है 2023 में पाकिस्तान सातवें स्थान पर था 2024 में फिसल का नवे स्थान पर पहुंच गया और 2025 में टॉप 10 देश की सूची से बाहर हो गया है अर्थात भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सी है जबकि पाकिस्तान आठ धनंबर पीछे है।
भारत और पाकिस्तान की सैन्य स्थिति
भारत के पास 14.55 लाख सक्रिय जवान है 11.55 लाख रिजल्ट जवान है 25.27 लाख पैरामिलिट्री जवान है, 1.48 लाख बख्तर बंद गाडिय़ां हैं 4201 टैंक है 4075 आर्टिलरी है तथा 264 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर है जबकि पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय जवान है 5.5 लाख ईश्वर जमाने 5 लाख पैरामिलिट्री जवान है 17072 बंद गाडिय़ां हैं 2627 टैंक है 3291 आर्टिलरी है तथा 600 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर है।
भारत-पाक नौसेना बेड़ो की स्थिति
भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर है 18 पनडुब्बी है 13 डिस्ट्रॉयर है 14 फ्रिगेट युद्धपोत 18 कॉर्बेट युद्धपोत 135 गश्ती जहाज उपलब्ध है जबकि पाकिस्तान के पास एयरक्राफ्ट और डिस्ट्रायर नहीं है तथा आठ पनडुब्बी हैं जो फ्रिगेट युद्ध बहुत है तथा 9 कॉरवेट युद्धपोत है और 69 गश्ती जहाज है।
भारत और पाक के पास एयरक्राफ्ट की स्थिति
भारत के पास 513 फाइटर एयरक्राफ्ट है 130 डेडिकेट अटैक क्राफ्ट है 270 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 351 ट्रेनर एयरक्राफ्ट 74 स्पेशल मिशन क्राफ्ट 6 एरियल टैकर क्राफ्ट 899 हेलीकॉप्टर क्राफ्ट 80 अटैक हेलीकॉप्टर क्राफ्ट है। जबकि पाकिस्तान के पास 328 फाइटर एयरक्राफ्ट है 90 डेडीकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट है 64 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है 565 ट्रेनर एयरक्राफ्ट है 27 स्पेशल मिशन क्राफ्ट है चार एरियल टैंकर क्राफ्ट है 373 हेलीकॉप्टर क्राफ्ट है और 57 अटैक हेलीकॉप्टर क्राफ्ट है। इसके अलावा भारत के पास टी90 भीष्म और अर्जुन जैसे ताकतवर टैंक है हालांकि स्वचालित आर्टिलरी अर्थात तोपों के मामलों में पाक के पास बढ़त है जबकि मोबाइल आर्टिलरी अर्थात एक जगह से दूसरे जगह ले है जा सकने वाली टॉप पर भारत के पास अधिक है पार्क के मुकाबले भारत के पास 1.6 गुना अधिक टॉप हैं और भारत के पास रात में लड़ाई करने के लिए अपग्रेड हत्या है तथा डिजिटल वॉरफेयर के मामले में भारत पाक से कहीं आगे है। वही पाकिस्तान के मुकाबले इंडियन एयर फोर्स कहीं अधिक मजबूत है राफेल और सुख कोई जैसे भारतीय फाइटर जेट के आगे पाकिस्तान एफ 16 जैसे जेट्स कमजोर है भारत के पास हैरान हारोप और हर्मिस जैसे इजरायली ड्रोन है जो 450 किलोमीटर से लेकर 1000 किलोमीटर तक वार कर सकते हैं। भारत के पास अमेरिकी एमक्यू-9बी रीपर जैसे बड़े ताकतवर ड्रोन है जो आईएनएस विक्रांत युद्धपोत से समुद्र में उडक़र टारगेट पर हमला कर सकते हैं भारत के पास आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे विमान वाहक युद्ध पोत है जबकि पाकिस्तान के पास कोई विमान वाहक युद्धपोत नहीं है भारत के पास लंबी समुद्री तट रेखा है ऐसे में वह यह युद्ध बहुत भारत के लिए समुद्र से फाइटर जेट्स लॉन्च करने में मददगार होंगे इसके अलावा भारत के पास न्यूक्लियर सबमरीन अर्थात परमाणु पनडुब्बी है जो अभी पाकिस्तान के पास नहीं है। विदित है की पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने फरवरी 2021 में मीडिया के सामने माना था कि पाकिस्तान के टाइम और व्हीकल जंग खा चुके हैं और उनकी सेवा के पास जंग लडऩे के लिए पर्याप्त रसद नहीं है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 40 दिन तक युद्ध लडऩे की सामग्री है जबकि पाकिस्तान के पास अधिकतम 10 दिन की सामग्री है। हिंदू बिजनेस लाइन समाचार पत्र द्वारा दिसंबर 2024 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत गोला बारूद के मामले में 88त्न आत्मनिर्भर हो चुका है और अलग-अलग साइज और टाइप के कुल 175 तरह के गोला बारूद में से भारत 154 तरीके गोला बारूद स्वयं बन रहा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ही भारत और पाकिस्तान में भयंकर युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान के पास लगभग 7 दिन तक लडऩे का गोला बारूद है और महंगाई का आर्थिक मार जेल रहे पाकिस्तान के लिए युद्ध के दौरान अन्य खर्च उठाना मुशिकल है। उधर दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीती रात को हुई हाई लेवल बैठक जिसमे एनएसए अजीत डोभाल सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनन के मुखिया मौजूद थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका लक्ष्य और समय सेना तय करेगी अर्थात भारतीय सेवा को खुली छूट दे दी गई है वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी एनसजी बीएसएफ सीआरपीएफ और एसएसबी के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है उस मीडिया के बाद अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स नेवी का है कि भारत पाकिस्तान पर हमले की तैयारी में दिख रहा है।