विवाहिता ने गले में रस्सी का फंदा लगा एवं पंखे से लटककर की आत्महत्या उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया

 विवाहिता ने गले में रस्सी का फंदा लगा एवं पंखे से लटककर की आत्महत्या

उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुद्र्ध किया


टोंक (सच्चा सागर)। सदर थाना क्षैत्र में सोमवार रात एक विवाहिता ने गली में रस्सी का फंदा लगा एवं पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ महिला को उतारकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम एसडीएम की मौजूदगी में करवाया शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सदर थाना प्रभारी जयमल ने बताया कि मृतका की शादी 6 माह पहले ही हुई थी। 22 वर्षीय विवाहिता रीना महावर की शादी टोंक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास संतोष नगर कॉलोनी निवासी अनिल महावर से 6 माह पहले हुई थी। अज्ञात कारणों से उसने सोमवार देर रात को अपने कमरे में गले में रस्सी का फंदा डालकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति घर से बाहर था। करीब दस बजे ससुराल पक्ष के लोगो ने उसे आवाज लगाई थी तो उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। फिर ससुराल पक्षए लोगो ने उसके कमरे की खिडक़ी से देखा तो वह पंखे से लटकी हुई दिखाई दी। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पीहर पक्ष और उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप पीहर पक्ष द्वारा नहीं लगाया गया है हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने