सीने में दर्द से काका भतीजे सहित दूनी में तीन व्यक्तियों का एक ही समय पर हुआ निधन।

 सीने में दर्द से काका भतीजे सहित दूनी में तीन व्यक्तियों का एक ही समय पर हुआ निधन।

दूनी में शोक ।


दूनी/टोंक (हरि शंकर माली)।  दूनी कस्बे में एक ही समय में तीन जनों का निधन हो जाने से यहां शोक की लहर है। 

जानकारी के अनुसार इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लहर चंद गोखरू (75), अरविंद कुमार गोखरू (60) शामिल हैं, और रामद्वारा संचालन समिति के संरक्षक और सेवानिवृत्त गिरदावर मोहनलाल विजयवर्गीय (70) है। जिनमें लहरचंद और अरविंद कुमार गोखरू काका-भतीजे थे।

तीनों व्यक्तियों को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लहर चंद गोखरू का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया, जबकि मोहनलाल विजयवर्गीय को टोंक रेफर किया गया, लेकिन जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अरविंद कुमार गोखरू ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। तीनों की मौत करीब करीब एक ही समय में सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई। इस घटना से कस्बे में शोक की लहर है और लोगों में गहरा दु:ख है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने