न्यायाधीश ने किया टोंक जिला कारागृह का निरीक्षण

 न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण





टोंक (सच्चा सागर)। कार्यवाहक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशिष्ठ न्यायाधीश, पोक्सो कोर्ट टोंक मधुसुदन शर्मा व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक दिनेश कुमार जलुथरिया ने जिला कारागृह, टोंक का बुद्धवार को मासिक निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 406 मय 07 महिला बंदी उपस्थित पाए गए एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनके निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक, वैभव भारद्वाज, कारापाल राजेश कुमार मीणा, असिस्टेंट एलएडीसी काउंसिल निपुण चौहान, उप कारापाल राजेश मीणा, मुख्य जेल प्रहरी अरूण यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने