न्यायिक कुर्सी पर बैठकर कानून संम्वत कार्य चुनौति पूर्ण : डॉ. सिद्धार्थ

 न्यायिक कुर्सी पर बैठकर कानून संम्वत कार्य चुनौति पूर्ण : डॉ. सिद्धार्थ






निवाई (सच्चा सागर)। स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में अभिभाषकों द्वारा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. सिद्धार्थ शंकर शर्मा के स्थानान्तरण होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षैत्र के अभिभाषकों ने डॉ. शर्मा की कार्यप्रणाली को न्यायिक सेवा में एक उल्लेखनीय कार्य बताया। विदाई समारोह में अधिवक्ताओं के स्नैह एवं उद्बोधन से अभिभूत हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक कुर्सी पर बैठकर कानून संम्वत कार्य करना एक चुनौतिपूर्ण होता है। किन्तु जब अभिभाषकगण भी न्यायिक प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभाते है तो सही समय पर उचित न्याय की उम्मीदे बढ़ती है एवं आमजन का कानून के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने कहा कि निवाई क्षैत्र के अभिभाषकों की कार्य प्रणाली सदैव सकारात्मक रही। इस अवसर पर अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह ने डॉ. शर्म के साथ न्यायिक सेवा के कार्य एक बेहतर अनुभव बताया। वृताधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने डॉ. शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी कार्यप्रणाली व कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय भले ही पुलिस का ध्यैय वाक्य हो, किन्तु समय पर अपराधियों को दण्ड़ मिलता है तो अपराधों में यथाशक्ति कमी आती है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवप्रताप चौधरी ने डॉ. शर्मा की कार्यशैली को एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजकुमार करनाणी, निवाई थाना अधिकारी रामजीलाल, सदर थाना अधिकारी हीरालाल भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक एडवाकेट सीताराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बार एसोसियशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, बनवारीलाल यादव, तेजभंवरसिंह, दयाराम गुर्जर, हनुमान सिंगवाडिय़ा, महेन्द्र कसाणा, राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, सोराज चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने