वक्फ कानून मुस्लिम समाज के हित में : डॉ. प्रभुलाल सैनी

 वक्फ कानून मुस्लिम समाज के हित में : डॉ. प्रभुलाल सैनी



भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभुलाल सैनी ने की मुस्लिम समाज से चर्चा



टोंक (सच्चा सागर)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने करनाणी फार्म हाऊस (आश्रम) पर मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से संशोधित वक्फ कानून पर चर्चा की। मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से चर्चा के दौरान शकील अहमद, अल्लारखां पार्षद, रईस अहमद, ईशाक मुगल सहित अनेक लोगों से जब डॉ. सैनी ने पूछा कि भाजपा की मोदी सरकार मुस्लिम वर्ग के हितों को लेकर तीन तलाक, वक्फ संशोधन, धारा 370 हटाने जैसी पहल कर रहे है। ईद पर मुस्लिम वर्ग में ईदी भिजवा कर तथा अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते है, सभी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाते है बावजूद इसके मुस्लिम वर्ग कांग्रेस के बहकावें में खिलाफ क्यों रहता है। इस पर उन्होनें


1


बताया कि मुस्लिम वर्ग में प्रारंभ से ही यह मानसिकता भर दी गई है। भाजपा के लोग उन्हे हर क्षेत्र में घेरने एवं बेघर के लिए कार्य करते है।


उन्होनें डॉ. सैनी को बताया कि हर वर्ग में खुरापाती मानसिकता रखने वाले लोगों द्वारा भ्रान्तियां फैलाए जाने की स्थितियां भी इसकी जिम्मेदार है। वक्फ अधिनियम 1995 संशोधन अधिनियम पर चर्चा करते हुए डॉ. प्रभुलाल सैनी ने बताया कि आर्मी एवं रेल्वें के बाद तीसरे नम्बर पर वक्फ के पास है, जिसका भू-माफिया एवं समाज के प्रभावशाली लोग दुरूपयोग कर रहे है। डॉ. सैनी ने उन्हे बताया कि जगदम्बा पॉल कमेटी ने इस वक्फ अधिनियम को लेकर 40 सुझाव व संशोधन दिए थे, जिसे राज्यसभा एवं लोकसभा ने 14 संशोधन मंजूर किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने