जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने वाली डीएसटी टीम लाइन हाज़िर ,

 जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने वाली डीएसटी टीम लाइन हाज़िर , 



टोंक ( सच्चा सागर) जिला पुलिस कप्तान विकास सांगवान ने एक आदेश जारी कर रविवार को डीएसटी प्रभारी हरिमन मीणा सहित नियुक्त किए गए कार्मिको को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया तथा विभागीय जांच खोल दी हालांकि आदेश मे कारण का उल्लेख नही किया गया है अब अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है , वही आमजन मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार डीएसटी क्यो हटाया गया है , हालांकि पीछले दिनो से जिला स्पेशल टीम व निवाई पीपलू स्पेशल टीम लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास मे लगातार अवैध मादक पदार्थ नशे के विरूद्ध, जुआ, आर्म्स, अवैध बजरी परिवहन सहित कई बड़ी कार्यवाही करती रही है जो जिले भर मे लगातार सुर्ख़ियों मे रही तथा आमजन मे लगातार एक अच्छा संदेश जा रहा था लेकिन अब अचानक डीएसटी को हटाना आमजन मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने