एक अवैध टोपीदार एक नाली बन्दुक 250 ग्राम बारूद व 101 छोटे छर्रे 7 गोलाकार बडे छर्रे कुल 108 छर्रे सहित एक व्यक्ती को किया गिरफ्तार
निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के दतवास थाना क्षेत्र मे DST व दतवास थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति से एक अवैध टोपीदार एक नाली बन्दुक 250 ग्राम बारूद व 101 छोटे छर्रे 7 गोलाकार बडे छर्रे कुल 108 छर्रे सहित एक व्यक्ती को किया गिरफ्तार किया थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान द्वारा दिये गये निर्देशों जिसमे विशेष अभियान के तहत थाना दतवास क्षेत्र में वांछित अपराधियों (स्थायी वारण्टी, मफरुर, मगोडे, 299 जा० फौ०, उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधियों) व अवैध फायर आर्म्स की धरपक्कड के क्रम में बृजेन्द्र भाटी सिंह अति० पुलिस अधीक्षक टोंक व मृत्युन्जय मिश्रा वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के पर्यवेक्षण कालुराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना दतवास के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.04.2025 को पुलिस थाना दतवास क्षेत्र के श्रीराजधानपुरा मोड पर एक अवैध टोपीदार एक नाली बन्दुक सहित आरोपी चकन सोलंकी पुत्र तेजपाल जाति मोग्या उम्र 55 साल निवासी देवपुरा थाना निवाई जिला टॉक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या-68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्रवाही का विवरणः-
दिनांक 20.04.2025 को बाबु लाल हैड कानि०104 मय जाप्ता को दौराने गश्त मुखबीर खास ने इत्तला दी कि एक व्यक्ति कुरावदा रोड से श्रीराजधानपुरा मोड की तरफ जा रहा है, जिसके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर हैड कानि० बाबु लाल मय जाप्ता द्वारा श्रीराजधानपुरा मोड पर त्वरित कार्रवाही करते हुये आरोपी चकन सोलंकी पुत्र तेजपाल जाति मोग्या उम्र 55 साल निवासी देवपुरा थाना निवाई जिला टोक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध टोपीदार एक नाली बन्दुक 250 ग्राम बारूद व 101 छोटे छर्रे 7 गोलाकार बडे छर्रे कुल 108 छर्रे व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। आरोपी चकन सोलकी के विरुद्ध प्रकरण संख्या-68/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने व बैचने के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरणः-
1. चकन सोलंकी पुत्र तेजपाल जाति मोग्या उम्र 55 साल निवासी देवपुरा थाना निवाई जिला टोंक।