मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदन 15 मई तक कर सकेंगे
टोंक (सच्चा सागर)। राज्य सरकार की ओर से विशेष योग्यजनों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह योजना उन दिव्यांग युवाओं के लिए है जो चलते-फिरने में असमर्थ है। किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत है या किसी रोजगार से जुडे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक आवेदक 15 मई तक आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे आवेदक को आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता नहीं होगी, उनको पेंशन पीपीओ लगाना होगा।