भामाशाह सीताराम पोसवाल ने की 51 लाख रुपए देने की घोषणा ..बोले समाज कहेगा तो 1 करोड भी दूगां

 कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का सपना होगा साकार,



जयपुर मे गुर्जर समाज कि बालिकाओ के   लिए जल्द एसी हॉस्टल होगा तैयार


भामाशाह सीताराम पोसवाल ने की 51 लाख रुपए देने की घोषणा ..बोले समाज कहेगा तो 1 करोड भी दूगां 


रामबिलास लांगङी 


टोंक (सच्चा सागर) सवाई माधोपुर निवासी सीताराम पोसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सपनों को साकार करने के लिए जयपुर में बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण के लिए  51 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि समाज कहेगी तो 10000000 रुपए भी दूंगा ज्ञात रहे सीताराम पोसवाल पीजी फाउंडेशन के डायरेक्टर है हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में छोटे भाई छोटे भाई कृष्ण पोसवाल  पंचायत समिति में प्रधान पद पर निर्वाचित हुए है , उन्होंने बताया कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का सपना था कि नहीं किताबों में लाइब्रेरी में विद्यालय में मिलूंगा कर्नल बैंसला का एक सपना था कि गुर्जर समाज की बेटी  कलेक्टर बने शिक्षा के क्षेत्र में गुर्जर समाज को आगे बढाने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त छात्रावास की आवश्यकता है तभी बालिका शिक्षा को विशेष को स्थान मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा समिति का अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के परिवार से बनाया जाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर सीताराम पोसवाल को लोगों ने बधाई दी  वह आभार जताया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने