पीपलू (ओपी शर्मा)
कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत "गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिलबर चौधरी प्रथम, कृष्णा सैन द्वितीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा प्रजापत, यशोदा प्रजापत द्वारा बनाई गए चित्र सर्वश्रेष्ठ रहे। रंगोली प्रतियोगिता में निकिता, कविता, राजेश्वरी, गुड्डी, नीतू ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। महाविद्यालय प्राचार्य जीके सोनी ने बताया कि 16 फरवरी 2022 को गाँधीजी के रचनात्मक कार्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वही 19 फरवरी को गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस मौके सहायक आचार्य एसके सैनी, सहायक आचार्य सीएल मीणा, जेपी वर्मा, राजेश मीणा, रुपा चौधरी, सुनीता खूंटेटा, रामकेश मीणा, मंशाराम मीणा, बीएस नोगिया आदि उपस्थित थे। फोटो 01 पीपलू। राजकीय कन्या महाविद्यालय में रंगोली बनाती छात्राएं।
Tags
टोंक