धूमधाम से मनाया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 धूमधाम से मनाया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह



पीपलू (ओपी शर्मा)


 उपखंड के ग्राम जेबाडिया में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया। ग्राम के विभिन्न मार्गों से परिक्रमा यात्रा निकाली गई। इसके बाद देवनारायण भगवान, भैरुजी महाराज और हनुमान मूर्ति स्थापित की गई।

बुधवार की सुबह आचार्य पडित वेदप्रकाश ने हवन यज्ञ कराया। इसके बाद ग्राम के विभिन्न मार्गों से महिलाओं ,पुरुषों ने जुलूस के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य पडित वेदप्रकाश ने बताया भगवान देवनारायण, भैरुजी महाराज प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मे जलाधिवास,अन्नाधिवांस,पूष्पाधिवांस,फलाधिवांस,तेलाधिवांस,घृताधिवांस,धूपाधिवांस,गन्धाधिवांस,महास्नान, शय्याधिवांस करवाया गया व ग्राम की परिक्रमा करवाई गई। मंदिर मे विधि विधान से प्रतिमाओं को स्थापित कराया। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर यजमान भवंर लाल, रामनाथ, हरफूल, कानाराम,भैरु,लक्ष्मी नारायण, सत्यनारायण, हेमराज, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने