उनियारा सामुदायिक चिकित्सालय को ट्रोमा चिकित्सालय बनाने की मांग-
उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में उनियारा सामुदायिक चिकित्सालय को ट्रोमा चिकित्सालय बनाने के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा के नाम उपखंड कार्यालय जाकर ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में उनियारा चिकित्सालय 30 बेड क्षमता का है। विगत कई वर्षों से उपखंड क्षेत्र की आम जनता उनियारा चिकित्सालय को ट्रोमा चिकित्सालय बनाने की मांग करती आ रही है । क्योंकि उनियारा शहर राष्ट्रीय वह राज्य मार्गों के बीच में स्थित है । जिससे आए दिन इन मार्गों पर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। जिससे इन दुर्घटनाग्रस्त लोगों को टोंक जयपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है। जिससे कई बार रास्ते में ही इन मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। इसके साथ ही महिला प्रसव के जटिल प्रकरणों के मामले में भी महिला मरीजों को टोंक रेफर कर दिया जाता है। जिससे जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही कई बार इन महिलाओं की मृत्यु तक हो जाती है। इसके साथ ही कहीं प्रकार की बीमारियों के लिए भी मरीजों को टोंक जयपुर जाना पड़ता है । ज्ञापन में बताया उनियारा उपखंड क्षेत्र में 36 ग्राम पंचायतें, तहसील कार्यालय ,पंचायत समिति ,तीन महाविद्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र , एसीजीएम न्यायालय, एक निजी कंपनी वह कहीं सरकारी वह अर्ध सरकारी विद्यालय संचालित है। राज्य सरकार द्वारा 5:50 करोड़ रुपए की लागत से उनियारा चिकित्सालय का नया भवन इंदरगढ़ रोड पर बनाया गया है। चिकित्सालय का नया भवन आधुनिक सुविधाओं युक्त बनाया गया है जो ट्रॉमा हॉस्पिटल के मापदंडों की भी पूर्ति करता है। यदि राज्य सरकार इस बजट में उनियारा चिकित्सालय हो ट्रोमा चिकित्सालय बनाने की स्वीकृति जारी करती है। तो समूचे उपखंड क्षेत्र की आम जनता गरीब असहाय लोगों को इसका फायदा मिलेगा इससे आमजन समय की बर्बादी व आर्थिक परेशानी से बच सकेंगे। उनियारा क्षेत्र की आम जनता को राज्य सरकार के इस बजट से पूरी आशा है की इस बजट में उनियारा चिकित्सालय को ट्रोमा चिकित्सालय बना दिया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट दिनेश कुमार पारीक मनोनीत पार्षद श्री राम गोयल एडवोकेट देवेंद्र सिंह हाडा भीम सिंह गौड़ मुजम्मिल सारण व अमित जैन मनीष मोरवाल सत्यनारायण साहू महेंद्र मरूठा हेमराज मीणा दीनू कुमावत रामविलास सैनी दिनेश कुमावत पंकज साहू चंद्र प्रकाश कुमावत परशुराम शिवराज सिंह नरूका दिनेश जैन सहित कही आमजन उपस्थित थे।
