टोंक जिला सआदत चिकित्सालय में द्वितीय राज्य स्तरीय कोरोना वारियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित


आज दिनांक 12/2/2022को जिला सादात चिकित्सालय में द्वितीय राज्य स्तरीय कोरोना वारियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता जो सादत क्रिकेट क्लब टोंक द्वारा दिनांक 09 मार्च 2022से 13मार्च 2022 तक पवेलियन क्रिकेट ग्राउंड टोंक में करवाई जा रही है उसका पोस्टर विमोचन सीएमएचओ टोंक डॉक्टर अशोक यादव पीएमओ टोंक  बहादुर लाल मीणा डॉक्टर ख़ेमराज बंशिवाल व नर्सिंग अधीक्षक रामस्वरूप सैनी और सआदत क्रिकेट क्लब टोंक के सदस्यों के द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन में विकास वैष्णव सिराज खान इमरान नकवी राजेश शर्मा वसीम जावेद डायर पवन शर्मा आदि कमेटी सदस्य उपस्थित थे 
टूर्नामेंट में समस्त राजस्थान की चिकित्सा विभाग की टीम उपलब्ध रहेगी जिसमे नर्सिंग और पैरामेडिकल के खिलाड़ी खेल सकते हे जिनकी आवास और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने