राजू खंडेलवाल जन्म दिन की उपलक्ष में आयोजित अरदास कीर्तन


भजन संध्या का हुआ आयोजन-
उनियारा श्री श्याम सखा संस्थान परिवार के पावन सानिध्य एंवश्री श्याम सखा परिवार उनियारा के तत्वाधान में आयोजित संस्था परिवार के संरक्षक राजू खंडेलवाल जन्म दिन की उपलक्ष में आयोजित अरदास कीर्तन में बाबा खाटूवाले का भव्य विशाल दरबार में लगाया गया भजन संध्या से पहले राजू खंडेलवाल ने बाबा की पावन कलकत्ता के फूलो से  बाबा श्याम को सजाया गया। व बाबा श्याम की प्रतिमा के सम्मुख ज्योत चालु कर बाबा श्याम का गुणगान किया गया। सखा परिवार द्वारा  कीर्तन में बहार से आये हुए सभी श्याम प्रेमियों का दुपट्टा प्रसाद एंव बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह दिया गया भजनों में जयपुर की रजनी राजस्थान ने 
जब तक सासे चलेगी मुझे ना बुलाना साँवरे , कन्हैया दौड़ा आएगा,काजल टीको लगवाले एंव इशिका वरथुनिया जयपुर ने 
मोर मुकट में थारे सोवे किलंगी जी ,अमित नामा  श्याम थारो नाम लागे दुनिया ने प्यारो रे,वसुंधरा शर्मा  जयपुर अजय शर्मा दोसा ने बाबा श्याम को रिझाया कीर्तन में आधी रात्रि तक श्याम प्रेमी झूमते रहे । इस कार्यक्रम में टोंक जिला प्रुमख सरोज बंसल जयपुर जिला प्रभारी नरेश बंसल  संस्था संरक्षक रघुनंदन मित्तल टप्पा संस्था अध्य्क्ष सुरेन्द सुवालका संस्था प्रमुख जगदीश साहू  भाजपा के वरिष्ठ नेता हुआ पूर्व पालिका अध्य्क्ष राकेश बढ़ाया किशन बढ़ाया ,धर्मेन्द मित्तल ,बबलू खंडेलवाल ,अशोक गगरानी ,निहाल मित्तल समाज सेवक नंदकिशोर राठौर ,ललित अग्रवाल ,आलोक बढ़ाया ,अजय गुप्ता ,अरविन्द पटवा ,विकाश आकड़ ,रवि शंकर शर्मा  लक्ष्मीकांत खंडेलवाल , राहुल खांडल सहित इंदरगढ़ कोटा टोंक नैनवा जयपुर गंगापुर लालसोट खाटू श्याम जी सवाई माधोपुर के भी कई भक्तगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने