बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त देशी अंग्रेजी शराब भी जब्त
ओमप्रकाश पांसरोटियां
अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही करते हुए पीपलू पुलिस ने मय बजरी एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया है थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया की निरीक्षण के आदेशानुसार देवराज सिंह सउनि मय जाब्ते के डौडवाडी ग्राम में गश्त के दौरान बिना नम्बरी ट्रेक्टर से बजरी परिवहन करते ट्रोली एवं ट्रेक्टर को मय बजरी के जब्त किया गया है जिसमे एमएमआरडी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है तो वही चौगाई गांव में एक कैबिन से अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है
Tags
टोंक