वन विभाग के गश्ती दल ने चेजा पत्थरों से भरे दो डम्परों को किया जब्त


 

अलीगढ़ वन रेंजर अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने रात्रि गश्त के दौरान उनियारा पुलिया पर की कार्यवाही 

 सलीम खाँन

अलीगढ़,(सच्चा सागर)। क्षेत्रीय वन मण्ड़ल अधिकारी अलीगढ़ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान चेजा पत्थरों से भरे दो डम्परों को जब्त किया गया। क्षेत्रीय वन मण्ड़ल अधिकारी अलीगढ़ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग के उपवन संरक्षक टोंक श्रवण कुमार रेड्डी आईएफएस के निर्देशानुसार अवैध बजरी एवं पत्थर खनन परिवहन की प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत वन क्षेत्रीय वन मण्ड़ल अधिकारी अलीगढ़ की गठित टीम ने शुुुक्रवार रात्रि को गश्त के दौरान वन क्षेत्र बून्दी जिले के इन्द्रगढ़ की और दो चेजा पत्थरोंं से भरे दो डम्पर आते हुए दिखाई दिये। जिनको उनियारा पुलिया के पास रूकवाकर रवन्ना मांगी गई जो ड्राइवरों के पास नही थी। जिस पर राजस्थान वन अधिनियम के तहत दोनों चेेजा पत्थरों से भरेे डम्परों को जब्त कर क्षेत्रीय वन मण्ड़ल कार्यालय अलीगढ़ परिसर खड़ा किया गया। कार्यवाही की दौरान गठित टीम में वनपाल बदरीलाल माली, वनरक्षक रामलाल गुर्जर, वनरक्षक राजाराम चौधरी, वाहन चालक शहजाद खाँन सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित थे। क्षेत्रीय वन मण्ड़ल अधिकारी अलीगढ़ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध बजरी एवं पत्थर खनन परिवहन की प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की और अवैध बजरी व पत्थर खनन परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

फोटो-केप्शन अलीगढ़। वन विभाग की गश्ती दल ने जब्त किये चेजा पत्थरों से भरे दो डम्परों को वन मण्ड़ल कार्यालय अलीगढ़ में खड़ा करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने