जैन प्रतिभाओं को किया सम्मानीत

 जैन प्रतिभाओं को किया सम्मानीत

निवाई. स्थानीय अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका विभाश्री एवं संगम मति माताजी के सान्निध्य में जैन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 




जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला व राकेश संघी ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप राजधानी जयपुर की कमेटी जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन द्वारा जैन समाज के मंत्री महावीरप्रसाद पराणा, हुकमचन्द जैन, ज्ञानचन्द सौगानी, विमल जौला, राकेश संघी, मनोज पाटनी, सुनील भाणजा, अजीत काला, त्रिलोक रजवास का सादर सम्मान के रूप में यशस्वी अभिनन्दन का प्रतीक चिन्ह देकर तिलक लगाकर माला व दुपट्टा पहनाकर भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र डाबरिया, मुख्य समन्वयक राकेश गोदिका, सचिव अजय जैन व जैन सोश्यल ग्रुप राजधानी जयपुर के अध्यक्ष अरूण पाटनी, सुनील पहाडिया, प्रकाश अजमेरा, पदम गंगवाल, सुरेश भौंच, राजेन्द्र पाटनी,  दिलीप टकसाली, चक्रेश जैन, राजेन्द्र पाटनी, पवन पाटनी, विजय बगडा़, राजकुमार काला, अजीत पाटनी, ऋषभ जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने आर्यिका विभाश्री माताजी के चरणों में श्री फल चढ़ाया। इसके बाद विभाश्री माताजी के सान्निध्य में 12 शहर, 12 महिने, 365 दिन नि:शुल्क वात्सल्य भोजन के पोस्टर का विमोचन किया। आर्यिका विभा श्री माताजी ने जयपुर से आए सभी अतिथियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान जैन समाज द्वारा जैन सोशल ग्रुप राजधानी जयपुर का राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत किया। इस दौरान जयपुर व निवाई के सभी अतिथियों ने इन्द्रा रसोई का निरीक्षण किया। विमल पाटनी ने बताया कि सन्त निवास पर गणिनी आर्यिका संगम मति माताजी के श्री फल चढा़कर पूजा अर्चना की। 

इस दौरान सुशीलकुमार जैन, कजोडमल जैन, बंटी कठमाणा एवं नरेश बडाग़ांव सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने