निवाई सदर थाना पुलिस ने 5 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त
निवाई (सच्चा सागर ) पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सीईओ निवाई रूद्र प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार निवाई सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 5 बजरी बने हुए ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किए हैं थाना प्रभारी ने बताया कि अलग-अलग जगह से 5 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह की र अहम भूमिका रही , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा है अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई के बाद में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया ।
मुल्जिम गिरफ्तार
1. धनराज पुत्र श्री रंगलाल जाति मीणा निवासी मण्डावर थाना बरोनी जिला टोंक।
2. रमेश पुत्र श्री भैरू लाल जाति मीणा निवासी मण्डावर थाना बरोनी जिला टोंक।
3. रामकिशन पुत्र श्री देव लाल जाति मीणा निवासी मण्डावर थाना बरोनी जिला टोंक।
4. हीरा लाल पुत्र श्री धन्ना लाल जाति मीणा निवासी मण्डावर थाना बरोनी जिला टोंक।
निवाई सदर थाना पुलिस ने 5 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त, चार गिरफ्तार
0